Air India का जल्द होगा Privatisation,Aviation Minister Hrdeep Puri का बयान | वनइंडिया हिंदी

2020-01-01 1

Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri has made a big statement about the privatization of Air India. Hardeep Singh Puri has said that he has already said that we have no option and Air India will have to be privatized. Let us know that the government is trying to privatize it in view of the crunching condition of Air India. Hardeep Singh Puri said that we do not become slaves or victims of any deadline, we are doing it seriously.

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एयर इंडिया के निजीकरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि वे पहले भी कह चुके हैं कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है और एयर इंडिया का निजीकरण करना ही होगा। बता दें कि एयर इंडिया की खस्ता हालत को देखते हुए सरकार इसका निजीकरण करने को लेकर प्रयास कर रही है।हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हम किसी समयसीमा के गुलाम या शिकार नहीं बनते, हम इसे गंभीरता से कर रहे हैं।

#Airindia #HardeepSinghPuri